PGI Lucknow Recruitment 2022: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस लखनऊ द्वारा सिस्टर ग्रेड 2, टेक्निशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट और जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के कुल 454 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। संस्था द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल 2022 तक अपना आवदेन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर पाएंगे।
PGI Lucknow Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
एसजीपीजीआइ भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदावर को आधिकारिक वेबसाइट, sgpgims.org.in पर भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद सम्बन्धित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं, जहां उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत विवरणों (यूजर / लॉगिन आइडी) व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। एससी और एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 708 रुपये है।
PGI Lucknow Recruitment 2022: योग्यता
सिस्टर ग्रेड-2 – भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी या बीएससी ऑनर्स डिग्री या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री। राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद से पंजीकरण और दो वर्ष का अनुभव।
टेक्निशियन (रेडियोलॉजी) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण और रेडियोग्राफी में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव। रेडियोग्राफी में तीन वर्ष का बीएससी ऑनर्स डिग्री कोर्स किए उम्मीदवार में भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए जरूरी योग्यता और अन्य पदों के लिए मानदंड की अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।