PM Modi will launch employment fair

दीपावली से 2 दिन पहले 22 अक्टूबर को धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला लॉन्च करने जा रहे हैं। इस रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी। इन 75,000 लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। नियुक्त किए लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे। जॉब कैंपेन के तहत रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीमा शुल्क और बैंकिंग, सशस्त्र बल कर्मी, सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सहित 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 10 लाख नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए भरी जाएंगी। अभी ग्रुप ए (गजेटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजेटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गेजेटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गेजेटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गेजेटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।

गौरतलब है कि 14 जून, 2022 को पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि अगले अगले डेढ़ सालों में यानि 2023 के आखिर तक केंद्र सरकार अपने अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी।