PNB Recruitment 2022: पीएनबी ने चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, चीफ डिजिटल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। PNB की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवार अब 10 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर चेक करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
PNB Recruitment 2022 भर्ती आवेदन पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
PNB Recruitment 2022 आवेदन तिथि बढ़ने का नोटिस यहाँ देखें
आवेदन के लिए फॉर्म व अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
PNB Recruitment 2022: योग्यता
पीएनबी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, चीफ रिस्क ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल्स से फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट में प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन, या PRMIA इंस्टीट्यूट से प्रोफेशनल रिस्क मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन के साथ 05 साल का अनुभव होना चाहिए। चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या एमसीए या समकक्ष अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित फील्ड में 15 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना को चेक करना होगा।
PNB Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
पीएनबी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप फॉर्म में आवेदन जमा कर सकते हैं, यह बैंक की वेबसाइट www.pnbindia.in (भर्ती) पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी एक सीलबंद लिफाफे में पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा “महाप्रबंधक- एचआरएमडी पंजाब नेशनल बैंक मानव संसाधन प्रभाग पहली मंजिल, पश्चिम विंग, कॉर्पोरेट कार्यालय सेक्टर 10, द्वारका” को भेजनी होगी।