पौड़ी: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली ने धूमधाम के साथ अपना वार्षिकोत्सव मनाया. इस भव्य आयोजन में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व शिक्षा, शिक्षक, समाज, अभिभावक पर अपने विचार रखे. वहीँ सुनील लिंगवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कोट ने अपने बचपन के इसी विद्यालय में बिताये दिन ताजा किये व विद्यालय उत्थान में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक सतरंगी माहौल बना दिया. इस दौरान बच्चों के अभिभावक व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना लिंगवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की व अतिथियों आभार व्यक्त किया. उन्होंने जनता इंटर कॉलेज ल्वाली व ups बलोड़ी का विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पौड़ी, मनोज जुगरान व ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी अनूप काला की उपस्थिति से कार्यक्रम शोभायमान हुआ. बीआरसी समन्वयक नवीन डोभाल हमेशा की तरह जरूरत की जगहों को निस्तारित करते दिखे. जूनियर हाईस्कूल के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रावत ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया.

इस मौके पर सीताराम जुयाल, पदमेंद्र नेगी, शंकर सिंह चौहान, सुरेश नेगी, जगमोहन सिंह, ग्राम प्रधान कड़ाकोट हरिमोहन जुयाल, रविंद्र राणा के अलावा विद्यालय के शिक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल, शैलेन्द्र रौथाण, सत्यप्रकाश जुयाल तथा शिक्षिका शकुन्तला शाह आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे.

जगमोहन डांगी