devprayad-digree-college

देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टेहरी गढ़वाल के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सती का ऋषिकेश परिसर में स्थानांतरण होने पर आज महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र संघ के पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रोफेसर एसपी सती के कुशल नेतृत्व एवं सादगी की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार मैंदोला, डॉ. दिनेश कुमार टम्टा, डॉ. एमएन. नौडियाल, डॉ. डीआर पारूल, शीतल, डॉ. इलियास, डॉ. आदिल, डॉ. तौफीक अहमद, डॉ. गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉ. सोनिया, डॉ. अंजू उनियाल, डॉ. संजना राणा, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. मनीषा सती, डॉ. प्राची फर्त्याल, डॉ. प्रियंका, डॉ. कृष्ण कुमार, नीतू चौहान, एसडी बिजल्वाण, मेहताब सिंह, शौकीन सिंह सजवाण, अर्जुन, नरेंद्र भूषण, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद जियाल एवं छात्र संघ के पदाधिकारी, छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। प्रोफेसर सतीश को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।