Railway Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस के 2422 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट https://rrccr.com/ पर 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रमाणित नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मुंबई क्लस्टर के लिए 1659 पद, भुसावल क्लस्टर के लिए 418 पद, पुणे क्लस्टर के लिए 152 पद, नागपुर क्लस्टर के लिए 114 पद और सोलापुर क्लस्टर के लिए 79 पद सहित अप्रेंटिस के कुल 2422 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
यहाँ देखें भर्ती का नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें:
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 75 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन