rahul-yadav-rajmistri son

Uttarakhand Board Result 2020 : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आज घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा में राजमिस्त्री के बेटे ने कमाल कर दिखाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र राहुल यादव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं। इस तरह राहुल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। राहुल यादव के पिता रामचंद्र यादव राजमिस्त्री हैं। उनका परिवार ऋषिकेश के गुमानीवाला में रहता है। राहुल यादव ने हाईस्कूल परीक्षा में भी 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। राहुल ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का है। उनकी इस सफलता से उनके परिजनों के साथ ही स्कूल में भी सभी उत्साहित हैं।