देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग श्रेणी के 300 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक एवं आशुलिपिक (Personal Assistant and Stenographer) के रिक्त 158 पदों एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत स्थानीय निकायों में लेखा लिपिक (account clerk) के रिक्त 142 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। इस प्रकार आयोग द्वारा कुल 300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उपरोक्त सभी पदों के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हो होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2020 है। इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित रखना है। भविष्य में इसी से वह अपना ओटीआर प्रोफाइल खोल सकेंगे और प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करेंगे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक पदों के लिए पहली बार अलग से विज्ञप्ति जारी की गई है। अभी तक इन पदों को कनिष्ठ सहायक पदों के साथ ही निकाला जाता था। जिससे आशुलेखन की योग्यता न रखने वाले अभ्यर्थी भी संयुक्त रुप से आवेदन करते थे। इससे आशुलेखन अर्हता धारक अभ्यर्थियों को आसानी होगी।
आयोग के अनुसार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समूह ग पदों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है। इस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय है। इस आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो जिन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हैं। वहीँ सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर विज्ञापन पढ़ सकते हैं।