UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में स्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है। जिसके तहत विभाग द्वारा कुल 2783 पंचायत सहायक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
उक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 3 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु विभाग द्वारा निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी आदि आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए यूपी पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर जिलेवार वैकेंसी डिटेल एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र भरकर एवं मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न कर, अपने ग्राम पंचायत अथवा विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उसे जमा कराना होगा।
- नोटिफिकेशन जारी किया गया- 09 मई 2022
- ऑफलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 मई 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 03 जून 2022