hnb garhwal university srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: सीयूईटी परीक्षा परिणाम आने के बाद हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी एवं बादशाहीथौल टिहरी परिसर में स्नातक प्रथम सेमस्टर में प्रवेश के लिए मंगलवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र समर्थ पोर्टल पर जाकर आपना पंजीकरण कर सकते है।

एनटीए की ओर से कराई गई सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले वे छात्र जिन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश का विकल्प भरा है वही पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 10 दिनों तक चलेगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं 27 जुलाई तक समर्थ पोर्टल में अपना पंजीकरण कर सकते है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट बनेगी, जिसके आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। कहा इससे पहले 20 जुलाई को डीन की बैठक भी होगी।