nmms scholarship 2025 uttarakhand

Uttarakhand NMMS 2025: उत्तराखंड में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा हर साल योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति आवंटित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय साधन सह योग्यता योजना (NMMS) छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर कुल 1,00,000 छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1,048 छात्रवृत्तियां उत्तराखंड के छात्रों के लिए आवंटित की जाती हैं। जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को छात्रवृति का लाभ मिलता है।

SCERT ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) के लिए आज यानी 18 अक्टूबर 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य छात्र सम्मिलित छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में हिस्सा लेकर इस छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते हैं। पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट scert.uk.gov.in के माध्यम से उत्तराखंड NMMC आवेदन पत्र 2025 भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। उत्तराखंड एनएमएमएस 2025 परीक्षा 23 दिसंबर 2024 को हर विकासखंड में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। इसके अलावा राज्य स्तर की छात्रवृत्ति योजना के लिए भी छात्रों को मौका मिल रहा है। जिसमें छात्र परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति ले सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा में उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय के छात्रों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसमें केंद्रीय आवासीय और निजी विद्यालयों के छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। सरकारी विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त विद्यालय के छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जिन्होंने कक्षा 7 में 55% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभियर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय 3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के चयनित विद्यार्थियों को वार्षिक भुगतान ब्रिज प्रणाली (एपीबीएस) के माध्यम से 1,000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति सीधे राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से उनके बैंक खातों में दी जाएगी।

डॉ शिवानन्द नौटियाल (SNSS) एवं राज्य योग्यता (श्रीदेव सुमन) छात्रवृत्ति योजना (SMSS)

इसके अलावा डॉक्टर शिवानंद नौटियाल और राज्य योग्यता श्री देव सुमन छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी छात्र ले सकते हैं। डॉ शिवानंद नौटियाल (SNSS) योजना के तहत गढ़वाल मंडल के लिए 50 और कुमाऊं मंडल के लिए 50 सहित कुल 100 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। इसी तरह राज्य योग्यता श्री देव सुमन छात्रवृत्ति योजना (SMSS) के तहत 475 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जिनमें से प्रत्येक विकास खंड में पांच छात्रवृतियां दी जाएंगी। SNSS के प्राप्तकर्ताओं को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक दस महीने के लिए 1,500 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी, जबकि SMSS प्राप्तकर्ताओं को समान अवधि के लिए 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

छात्रवृत्ति के लिए छात्र SCERT और विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इन आवेदन पत्रों को भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।