Sainik School Ghorakhal Admission

Sainik School Entrance Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 जनवरी थी। साथ ही, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए 26 से 28 जनवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। जिसके माध्यम से छात्र अपना जेंडर, जन्मतिथि, कैटेगरी, मीडियम, पिता का नाम और मां का नाम बदल सकते हैं। हालांकि, आवेदन में छात्र के नाम, फोटो, साइन, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी और कॉरेस्पोंडेंस पता, और परीक्षा शहर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

हर वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली देश की प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए) इस बार फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होना संभावित है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। इससे इसके बाद तय है कि फरवरी प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल

नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल देश के चुनिंदा सैनिक स्कूलों में शामिल है। जहां से भारतीय सेना को अब तक तमाम अधिकारी मिले हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से हर वर्ष जनवरी के पहले रविवार को कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराता है। किसी कारण से इस वर्ष यह परीक्षा जनवरी के पहले रविवार को आयोजित नहीं की जा सकी है।

अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संशोधित पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए 26 से 28 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। आवेदन में त्रुटि सुधार और आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी है। आवेदक परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in तथा https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2025
  2. आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि: 24 जनवरी 2025
  3. आवेदन में संशोधन का मौका: 26-28 जनवरी 2025
  4. परीक्षा की तिथि: AISSEE 2025 परीक्षा फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सटीक तिथि और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।