niet-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में 30 नवंबर, 2018 को ‘सेल्सफोर्स स्टूडेंट ग्रुप इनिशियेटिव तथा ट्रेलब्रेज़र कम्यूनिटी’ पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को सेल्सफोर्स ऑनलाइन कम्यूनिटी के  साथ जुड़ने, अर्जन करने एवं प्रगति के मार्ग में स्व-अधिगम आधारित अनुभवों की संरचना हेतु शिक्षित एवं प्रोत्साहित करना था। इस सत्र में अमांडा बौमन, सीनियर मैनेजर-स्टूडेंट कम्युनिटी- सेल्सफोर्स, मुरली कुमारा, तकनीकी प्रशिक्षक स्टूडेंट सेल्सफोर्स ट्रेलहेड, राहुल कपूर,आईसीटी एकेडमी, विभागाध्यक्ष, फ़ैकल्टी, सभी ब्रांच के बीटेक विद्यार्थी तथा अन्य उपस्थित रहे।

एनआईईटी ने सेल्सफोर्स के साथ अपनी यात्रा दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पावर सेमिनार के साथ प्रारम्भ की जिसके अंतर्गत आईसीटी एकेडमी एवं सेल्सफोर्स के सहयोग से 24 घंटे का लर्नाथान ‘ट्रेलहेड स्टूडेंट चैम्पियनशिप ’ का आयोजन किया जिसमे 200 से अधिक विद्यार्थियों ने ट्रेलहेड प्लैटफ़ार्म पर विभिन्न मॉड्यूल को पूरा करके अंक एवं बैज अर्जित किए। एनआईईटी ने इससे पहले एमबीए के विद्यार्थियों के सब्जेक्ट कोड आरएमबी-एमके01 से संबन्धित बीएसएक्स ट्रेलहेड प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेल्सफोर्स प्लैटफ़ार्म पर आधारित एप बिल्डर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। एनआईईटी ने सेल्सफोर्स से महाविद्यालय में एंटरप्राइज़ सोल्युशन के लिए दस लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर भी प्राप्त किये हैं।

इस सत्र का परिचय कराते हुये अपने मुख्य वक्तव्य में  मंदीप सिंह-हेड सीएमसी डिपार्टमेंट, एनआईईटी ने कहा कि,” एनआईईटी अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है तथा अपने विद्यार्थियों को उद्योगजगत की नवीनतम तकनीकों से लैस करने के लिए सेल्सफोर्स के साथ लिया गया यह एकेडेमिक इनीशिएटिव उनकी क्षमता को मजबूत करने के लिए उठाया गया एक सशक्त कदम है।“ उन्होने यह भी बताया कि  एनआईईटी ने आईसीटी एकेडमी के सहयोग से एनआईईटी में सेल्सफोर्स टेक्नॉलॉजी पर आधारित  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए सेल्सफोर्स के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है।

अमांडा बौमन, सीनियर मैनेजर-स्टूडेंट कम्युनिटी-सेल्सफोर्स ने कहा कि वे पूरे विश्व से विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेल्सफोर्स स्किल्स को सीखने वाले विद्यार्थियों को सहयोग करेंगी तथा इस दिशा में उन्हें प्रेरित करेंगीं। यह सत्र सेल्सफोर्स के संरक्षण की आवश्यकता के समझने, तथा ट्रेल ब्लेजर कम्युनिटी से मिश्रित अधिगम  का लाभ उठाने पर केन्द्रित था। उन्होने आगे कहा कि, “ सेल्सफोर्स को सीखिये, अपना नेटवर्क बनाइये तथा साथी ट्रेलब्लेज़र्स के साथ अपनी ब्रांड कम्युनिटी की संरचना कीजिये।“ उन्होने  ट्रेल ब्लेजर कम्युनिटी के द्वारा सेल्सफोर्स के स्व-अधिगम उत्साह के विषय में भी चर्चा की।

रमन बत्रा, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, एनआईईटी ने कहा कि समय के साथ लोगों तथा उनके कार्यक्षेत्रों को  प्रभावित करते  हुये सेल्सफोर्स महत्त्वपूर्ण रूप से विकसित हुआ है, जिससे युवा आकांक्षी विचारों  वाले लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों में वृद्धि हुयी है। उन्होने यह भी बताया कि  एनआईईटी ने सेल्सफोर्स की क्षमता को पहचाना है तथा अपने विद्यार्थियों की जागरूकता वृद्धि एवं उनको समुचित शिक्षा देने हेतु विभिन्न ठोस कदम उठाए हैं। उन्होने यह भी कहा कि एनआईईटी सेल्सफोर्स को पाठ्यक्रम का भाग बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है जिससे कि अधिकाधिक विद्यार्थी शिक्षित तथा लाभान्वित हो सकें।