श्रीनगर गढ़वाल : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट 2020 में श्रीनगर निवासी श्रेयश नैथानी ने 627 अंक एवं जलेथा चलणस्यूं निवासी नैनी चौहान ने 624 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। दोनों ही बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय परमपिता परमेश्वर के अतिरिक्त शिक्षकों, परिजनों, शुभचिंतकों एवं अपने कठिन परिश्रम को दिया है। मूलरूप से ग्राम चैधार, पट्टी गुराडस्यूं निवासी श्रेयश के पिता राकेश नैथानी राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में गणित प्रवक्ता हैं जबकि माता सीमा नैथानी जूनियर हाई स्कूल कुलासू में विज्ञान शिक्षिका हैं। वहीँ नैनी चौहान के पिता मदन मोहन चौहान एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं तथा माता मोनिका ग्रहणी हैं।
श्रेयस ने आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून एवं नैनी ने आकाश इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में नीट परीक्षा की तैयारी की। श्रेयश की सफलता पर आकाश देहरादून द्वारा उसे सम्मानित किया गया। देवभूमि संवाद से बात करते हुए श्रेयश के पिता राकेश नैथानी ने उनके बेटे का मार्गदर्शन करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के गणित प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। वहीँ नैनी चौहान ने अपने ममेरे भाई डॉ. अनिरुद्ध नेगी जो कि वर्तमान में बेस चिकित्सालय श्रीनगर में रेजिडेंट डॉक्टर हैं को अपना प्रेरणास्रोत बताया।
राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने साथी शिक्षक नैथानी के बेटे श्रेयश एवं अपनी भांजी नैनी चौहान की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं उनकी खबर प्रकाशित होनी चाहिए, जिससे कि अन्य छात्र-छात्रायें भी प्रेरित हो सकें। देवभूमि संवाद.कॉम की ओर से सफलता प्राप्त करने वाले दोनों बच्चों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।