spell-Bee-competition

नोएडा: कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नौएडा में शुक्रवार को कक्षा चौथी व पाँचवीं के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदन (Inter-House)  स्पेल-बी (Spell Bee 2019) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विद्यालय के चारों सदनों (निश्चय, शक्ति, सिद्धांत और विश्वास) के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रत्येक सदन से नौ-नौ छात्रों का चयन कर चार दल तैयार किए गए थे। नौ चक्रों की यह प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा पर आधारित थी। उपस्थित सभी अभिभावक, दर्शकों व प्रतिभागियों ने अत्यधिक उत्साह व हर्ष के साथ संपूर्ण कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस प्रतियोगिता में सर्वोत्तम स्थान पर सिद्धांत सदन तथा अति उत्तम स्थान पर निश्चय सदन रहा। तथा उत्तम स्थान पर शक्ति व विश्वाश रहा।kothari-int-school

सर्वोत्तम स्थान पर रहे सिद्धांत सदन के छात्र

Shlok Agarwal
Rehaan Niyaazi
Viraaj Bharadwaj
Palak Goel
Shreyal
Shravya Pandey
Trishar Das
Aaryav
Vedika