St. Theresa School Srinagar-10th-topper-shreya-rawat

श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। आईसीएसई व आईएससी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। श्रीनगर के सेंट थेरेसा स्कूल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता ने बताया कि इस वर्ष 10वीं कक्षा में 158 बच्चे परीक्षा मे बैठे थे, और सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं। 10वीं कक्षा की छात्रा श्रेया रावत ने 98,2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। 10वीं में प्रथम चार स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी। श्रेया रावत ने 98.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, अनुकृति हटवाल 97.6% परसेंट के साथ द्वितीय स्थान पर, अंशिका रावत 97.4% के साथ तृतीय तथा रिया रावत 97% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रही। श्रेया रावत के पिता संतोष रावत सीआईएसएफ में कार्यरत हैं तथा माताजी श्रीमती जया रावत राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं में विज्ञान अध्यापिका हैं। श्रेया रावत की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार श्रेया रावत के ताऊ प्रकाश रावत ताई रेखा रावत शिक्षक महेंद्र सिंह नेगी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमिसंवाद.कॉम की ओर से श्रेया रावत सहित सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं में अकांक्षा चमोली और हार्दिक हटवाल ने 96.25 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है। वहीँ कुलान नेगी ने 94.75%, कंचन ने 93%, पारितोष जोशी ने 91.5% अंक हासिल किये हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में सिद्धांत नैथानी 93.25% अंक प्राप्त कर टॉप रहे।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी : सेंट थॉमस स्कूल के छात्र वैभव पुंडीर ने 98.4% अंकों के साथ किया टॉप