श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू के प्राथमिक/जूनियर विद्यालय के शिक्षकों का 10 दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 16 जनवरी 2019 से 25 जनवरी 2019 तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में संपन्न हुआ। उप शिक्षा अधिकारी पीएल भारती और प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पंवार के दिशा निर्देशन में 10 दिवसीय प्रशिक्षण की समस्त गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत 13 कैप्सूलओं पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया कि शिक्षक पारंपरिक शिक्षण को दरकिनार कर नए ढंग से कक्षा-कक्ष में प्रवेश करेंगे।
प्रत्येक पाठ/प्रकरण की रूपरेखा पूर्व में तैयार कर छात्रों के स्तरअनुसार क्रमबद्ध पूर्वक शिक्षण कार्य किया जाएगा। प्रथम में मुख्यतः एनसीईआरटी की नई पाठ्य पुस्तकों की अवधारणा को समझना, सीखने के प्रतिफलों का प्रति चित्रण, प्रभावी शिक्षण योजना, बच्चों के पर केंद्रित था। इसके अतिरिक्त विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों में मिशन कोशिश, समावेषित शिक्षा, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, विज्ञान संगोष्ठी, बालसखा एवं जिज्ञासा, दीक्षा पोर्टल के उद्देश्यों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और डाईट से प्रशिक्षण में शिक्षकों को अपना अनुभव साझा करते रहे। संदर्भदाता के रूप में श्रीमती आरती पुंडीर, कुसुमलता काला, उमा पूरी, चंद्र मोहन सिंह, पद्मेन्द्र लिंगवाल, मनोज, जगदंबा नौटियाल, नवीन नेगी, मुकेश काला, महेश गिरी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी ने किया एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, आम यात्री कल से कर सकेंगे सफर