SWACHH VDYALAYA PURSKAR 2022: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए पौड़ी जनपद के नैनीडांडा विकासखण्ड के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी का ओवरआल कैटेगरी में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इसके अलावा जिले के ही जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण को सब कैटेगरी वाटर में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। ओवर आल कैटेगरी में स्थान प्राप्त करने वाले आठ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी चयन किया गया।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जीआईसी नगर सभागार पौड़ी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के लिए विशेष रूप से बेहतर प्रयास देखने को मिल रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ओवर आल श्रेणी में जिले के 8 विद्यालयों और उप श्रेणियों में 24 विद्यालयों को सम्मानित किया गया। ओवर आल श्रेणी में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण ने जल श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए स्थान प्राप्त किया।
जबकि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी नैनीडांडा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। ओवर आल श्रेणी में आये समस्त आठ विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिकाओं को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया गया। इस स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में ओवर आल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूंगरी नैनीडांडा पौड़ी की प्रधानाध्यापिका मीना रवि ने विभाग का धन्यवाद किया और कहा कि इस कार्य की सफलता हमारे विभाग के सहयोग,स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों पर पूर्ण रूप से निर्भर करती है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 आनंद भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिले के 576 विद्यालयों द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थीं। भौतिक मूल्यांकन के पश्चात आनलाइन ऐप के माध्यम से भी मूल्यांकन किया गया।