Teacher Chamola's book

श्रीनगर गढ़वाल : राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी शिक्षा विभाग जनपद पौड़ी गढवाल में कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा लिखित पुस्तक ”उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव तथा शैक्षिक नवाचार एवम् क्रियात्मक शोध” का विमोचन कैबिनेट मन्त्री आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज ने किया। पुस्तक का विमोचन करने पर सतपाल महाराज ने कहा कि अपने अध्यापन कार्य करने के साथ भावी युवा पीढ़ी के सन्दर्भ में इस तरह का चिंतन मनन करके सृजनात्मक कार्य करना अपने आप में महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है। पुस्तक में चमोला ने अभिभावकों को भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि अभिभावक इन सुझावों पर ध्यान रखते हुए बच्चों का दिशा निर्देशन करेंगे तो निश्चित ही वे संस्कारवान बनेंगे। युवा पीढ़ी ही हमारी राष्ट्र की धरोहर है। इनका सम्मान करना सम्पूर्ण राष्ट्र का सम्मान करना है। पुस्तक मे विद्यार्थियों को बडे सहज और सुगम टिप्स दिए गए हैं। इस तरह के टिप्स से छात्रों में भरपूर ऊर्जा का संचार पैदा होगा। वर्तमान समय में शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा के पहलुओं को जोड़ना बहुत ही जरूरी हैं। चमोला ने इस तरह का समन्वय करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कैबिनेट मंत्री ने पुस्तक की अनुशंसा करते हुए आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया है। इस मौके उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर चन्डीप्रसाद पान्डेय तथा शिक्षक नेता अनिल सेन्दवाल तथा मानव रक्षा अभियान के संयोजक हरिकृष्ण किमोठी के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।