Mathematics Pleasure YouTube channel: राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल, ब्लॉक कीर्तिनगर के गणित प्रवक्ता डॉ. हर्षमणि पाण्डेय ने डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की है। उनके द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल “Mathematics Pleasure” पर अब तक गणित के 1900 वीडियो उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

यह चैनल विशेष रूप से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। कोरोना काल में शुरू हुई यह पहल आज भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए निरंतर मददगार साबित हो रही है।

डॉ. पाण्डेय का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गणित का ट्यूशन न मिलने और शहरी क्षेत्रों में महंगे ट्यूशन का बोझ बच्चों की पढ़ाई में बड़ी बाधा है। ऐसे में यह चैनल विद्यार्थियों को घर बैठे गणित की पूरी पढ़ाई करने का अवसर देता है।

केवल गणित ही नहीं, बल्कि इस चैनल पर “करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन” जैसे कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण में मदद मिल रही है। साथ ही श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से जीवन मूल्यों का संदेश भी बच्चों तक पहुँचाया जा रहा है।

विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी में भी यह चैनल बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। आज हजारों छात्र-छात्राएँ इस प्लेटफ़ॉर्म से लाभ उठा रहे हैं।

डॉ. पाण्डेय का आग्रह है कि इस चैनल की जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँचे, ताकि कोई भी बच्चा गणित जैसे विषय को कठिन न समझे और अपने करियर की ओर आगे बढ़ सके।

https://youtube.com/@mathematicspleasure?si=Wsn6-VAtLDMlT-g-

1- Class- 12 -Maths

(ii)

(iii)

Class 12 Board परीक्षा पेपरों का हल

2 – Class – XI -Maths

3 – Class- X – Maths

कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के पेपरों का हल

4- Class- IX- Maths

5- Class- VIII – Maths

6- Class- VII – Maths

7- (i) Class – VI – Maths (Ganit Prakash गणित प्रकाश)

(ii) Class-6 Maths(पुरानी किताब, Old Book)

8- करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा(Career Counselling & Motivation)

9- कक्षा 6 मुख्यमन्त्री योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा

10-कक्षा 9 मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा

11- कक्षा 8 NMMSS परीक्षा की तैयारी हेतु Links

1-

2- https://youtube.com/playlist? 

12- श्रीमदभगवद गीता