श्रीनगर गढ़वाल: ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर के ओर से आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल कीर्तिनगर के शिक्षक एवं लेखक संदीप रावत को शिक्षा रत्न-2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा एवं लेखन के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री योग गुरु भारत भूषण ने शिक्षक संदीप रावत को शिक्षा रत्न-2024 सम्मान से सम्मानित किया। संदीप रावत ने बताया कि अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 300 शिक्षक- शिक्षकाओं ने प्रतिभाग किया। कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों को एक मंच पर लाने का यह एक अद्वितीय और सफल प्रयास रहा। उन्होंने बताया कि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कारों (शिक्षा रत्न सम्मान-2024) के माध्यम से उन शिक्षकों, संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है और नयी पीढ़ी के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित की है। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं एवं शिक्षाविदों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर विचार भी रखे गए।

इस मौके पर प्रो. पंकज मिश्रा, पद्मश्री प्रो. सेठपाल सिंह, पद्म श्री डॉ. राजन सक्सेना, समाजसेवी काज़ी नदीम अख्तर, ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. पंकज मिश्रा, कुलसचिव प्रो. एसपी पाण्डेय, संजय वत्स सहित आदि मौजूद थे।