देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को आज पूरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसीक्रम में आज राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजरी जोशी ने कहा कि शिक्षक दिवस आज उन समस्त शिक्षकों को याद करने का दिवस है, जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया, इस मुकाम पर पहुंचाया। यह दिवस उन सब के प्रति आदर सम्मान श्रद्धा को प्रकट करने का दिवस है।
महाविद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक वह है जो कि छात्रों को आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने समस्त शिक्षकों के प्रति हमेशा आदर सम्मान श्रद्धा का भाव रखेंगे।
राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ खीमराज जोशी ने कहा कि प्रत्येक छात्र को हमेशा अपने शिक्षक से कुछ ना कुछ सीख लेनी चाहिए, कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। एक शिक्षक हमें अज्ञान से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, कुमार्ग के सन्मार्ग की ओर ले जाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर शीतलाखेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पाठक पीटीए अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, कमल सिंह बनकोटी, हेमंत मनराल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में विस्तार से बताया गया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, एक महान दार्शनिक, एक महान राजनेता थे। उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया और स्वतंत्रता के पश्चात भारत में आधुनिक शिक्षा की नींव रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।