Teachers' Union Pauri talks with District Education Officer (Basic)

पौड़ी गढ़वाल : राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आज जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कुंवर सिंह रावत से वार्ता की. संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. तथा उम्मीद जताई कि डीईओ (बेसिक) शीघ्र समस्याओं का निराकरण कर संगठन को भी अवगत कराएंगे. डीईओ (बेसिक) द्वारा मांगों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा दी गई प्रमुख मांगे निम्न प्रकार हैं.

  1. शासनादेश संख्या 317 /28 दिसंबर 2018 के अनुसार सभी पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 17140 वेतनमान का निर्धारण एवं एरियर का भुगतान किया जाए.
  2. शासनादेश संख्या 892 /15 सितंबर 2018 के अनुसार, वित्त पुस्तिका एवं सातवें वेतनमान के शासनादेश संख्या 290/ 28 दिसंबर 2016 की प्रस्तर 7(10)(1)(2) के अनुसार वरिष्ठ का वेतन भी कनिष्ठ के बराबर निर्धारण किया जाए.
  3. वर्तमान समय में जनपद पौड़ी के समस्त विकास खंडों से प्रोन्नत वेतनमान के आवेदन पत्र आप के कार्यालय में उपलब्ध हो हो चुके हैं. अतः चयन समिति की बैठक आयोजित कर प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने की कृपा कीजिए.
  4. जनपद पौड़ी में वरिष्ठता सूची का निर्धारण नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों को अपनी वरिष्ठता के बारे में कुछ भी पता नहीं है. निवेदन है कि संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी करने की कृपा कीजिएगा.
  5. जूनियर हाई स्कूल प्रधान अध्यापक/सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित की जाए.
  6. सातवें वेतनमान के शासनादेश संख्या 290/28 दिसंबर 2016 के प्रस्तर 13 के अनुसार चयन/प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतन वृद्धि दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है अतः अब तक वेतन से वसूली पर रोक लगाई जाए.
  7. कोरोना काल में कार्यरत सभी शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने की कृपा कीजिएगा.
  8. समस्त पृथक से संचालित उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों को अनुदान दिए जाने की व्यवस्था की जाए, जिससे वहां पर पठन-पाठन का कार्य सुचारू से किया जा सके.
  9. चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बजट मांग निदेशालय स्तर से किया जाए. क्योंकि विगत 2/3 वर्षों से चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान शिक्षकों को नहीं हुए हैं.
  10. ग्रेड वेतन 5400 प्राप्त शिक्षकों को भी बोनस प्रदान किया जाए.
  11. अक्सर देखा जाता है विकासखंड स्तर पर GPF पासबुक की अंकना पूर्ण रूप से नहीं किया जाता है. जिससे शिक्षकों को GPF निकालने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  12. अन्य जनपदों के अनुसार पौड़ी जनपद के समस्त जूनियर शिक्षकों के स्थायीकरण का आदेश जारी किया जाये.

जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा एवं जिला मंत्री मुकेश काला ने बताया कि चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने बताया कि कुछ प्रकरणों पर आपत्तियां हैं. आपत्तियों के निराकरण हेतु 15 फरवरी तक का समय दिया गया है. उसके बाद फरवरी माह के अंत तक चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी कर दिए जाएंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, जिला मंत्री मुकेश काला, पवन देवलियाल, भगत सिंह भंडारी, दिग्विजय तोमर, गजेंद्र रावत, मेहरबान बिष्ट, चंद्र मोहन बिष्ट एवं लक्ष्मण सिंह नेगी उपस्थित थे।