nit-sumadi-uttarakhand

देहरादून: प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को श्रीनगर विधानसभा की सुमाड़ी गांव में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के स्थायी कैंपस का शिलान्यास व भूमि पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पौड़ी जनपद के सुमाड़ी गाँव में 19 अक्टूबर प्रातः 9:30 बजे राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम किया जायेगा। तत्पश्चात 10:30 बजे श्रीनगर जीआईएनटीआई मैदान में एक जनसभा होगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल एवं पौड़ी, टिहरी, एवं रूद्रप्रयाग के विधायक उपस्थित रहेंगे।