Teachers Kaustubh Joshi and Pradeep Negi will get National Teacher Award

National Teacher Award: उत्तराखंड के दो शिक्षकों को इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है। नैनीताल के कौस्तुभ जोशी और हरिद्वार के प्रदीप नेगी को आगामी 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) पर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सम्मानित करेंगी।

देशभर में शिक्षा के क्षेत्र बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदीम मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस साल देश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 46 शिक्षकों का चयन हुआ है। जिनमे से दो शिक्षक उत्तराखंड के हैं।

उत्तराखंड से इस प्रतिष्ठित पुरुस्कार के लिए चयनित शिक्षक कौस्तुभचंद्र जोशी नैनीताल में प्रतापपुर-चकालुआ स्थित एसडीएस राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। जबकि प्रदीप नेगी बीएचईएल इंटर कालेज हरिद्वार में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं।

प्रधानाचार्य कौस्तुभ जोशी को ओपन केटेगरी में चुना गया है। जबकि प्रवक्ता प्रदीप नेगी स्पेशल कैटेगरी (दिव्यांग) के तहत पुरस्कार के लिए पात्र पाए गए। दोनो शिक्षक राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार से भी सम्मानित हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी ने दोनों विजेता शिक्षकों क शुभकामनाएं दी।