Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission

UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखण्ड में हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास युवाओं के लिए सुनेहरा मौका। उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तराखण्ड पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा जारी करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है। आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकरिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर जा कर दिए गए लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

UKSSSC Recruitment 2022: आवेदन के लिए योग्यता?

  • उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग मुख्य आरक्षी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी, गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों की हाईट न्यूनतम 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। हालांकि, एससी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाईट 50 सेमी और पर्वतीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी है। वहीं, एससी महिला उम्मीदवारों एवं पर्वतीय क्षेत्रों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाईट 147 सेमी है।
  • शारीरिक मानदंडों की अधिक जानकारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना देखें।

UKSSSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी के पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में विभिन्न निर्धारित विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा के लिए अधिकतम निर्धारित अंक 100 हैं। कटेगरी के अनुसार निर्धारित कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढने के लिए यहाँ क्लिक करें