CBSE Re-verification- Revaluation date

 CBSE Re-verification, Revaluation Process: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जाहिर सी बात है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बहुत से छात्र अपने अंक को लेकर असंतुष्ट होते हैं। क्योकि उनके मार्क्‍स अनुमान से कम आ जाते हैं। लेकिन इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड की ओर से समिति गठित है। साथ ही पॉलिसी भी बनाई गई है। CBSE द्वारा परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए अंक सुधार, अंक सत्यापित करने और फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए बीते सालों की तरह ही इस बार भी सुविधा दी जाएगी। इसके लिए छात्रों को 16 मई से मौका मिलेगा।

Re-evaluation of answer books starts from May 16, compartment exam in July

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि समिति बोर्ड की ओर से बनाई पॉलिसी के आधार पर ही शिकायतों का निपटारा करती है। उन्होंने बताया कि छात्र 16 से 20 मई तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 500 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा।

जबकि अंक तालिका की फोटो कॉपी और मूल्यांकन के लिए छात्र 31 मई से एक जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 700 रुपये प्रति विषय शुल्क जमा करना होगा। वहीं, पुन: मूल्यांकन के लिए छात्र पांच और छह जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन के लिए आपको सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके साथ ही आप नीचे दिए गले लिंक पर क्लिक कर रिचेकिंग से संबधित जानकारी पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

CBSE 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, यहाँ देखें पूरी डिटेल

Circulars for verification of marks, Photocopy of answer books and reevaluation for Class X – 2023

Circulars for verification of marks, Photocopy of answer books and reevaluation for Class XII – 2023