uttarakhand-shubham-agarwal-upsc-result-2019

देहरादून : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी शुभम बंसल ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुभम रामनगर से आईएएस की परीक्षा पास करने वाले पहले शख्स हैं। रामनगर के आटा मिल व्यवसायी अतुल बंसल के पुत्र शुभम ने ने 10वीं की परीक्षा काशीपुर के लिटिल स्कॉलर स्कूल से पास की। जबकि 12वीं उन्होंने दिल्ली आरके पुरम स्थित डीपीएस से वर्ष 2013 में उत्तीर्ण की। और उसके बाद वर्ष 2017 में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीरियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2017 में ही IAS की परीक्षा दी, लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिल पाई। वर्ष 2018 में उन्होंने फिर से IAS की परीक्षा दी। और इस बार भी असफलता हाथ लगी। इस बीच वर्ष 2018 में उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा दी। जिसमें वह उत्तीर्ण हो गए। उन्हे कानपुर स्थित आरबीआई में जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली। दो बार IAS की परीक्षा में असफल रहने के बाद भी शुभम ने हार नहीं मानी, और नौकरी के साथ-साथ IAS की तैयारी जारी रखी। पिछले वर्ष उन्होंने तीसरी बार IAS की परीक्षा दी। जिसके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए। मंगलवार को जब परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ तो शुभम को देशभर में 43वीं रैंक हासिल हुई।

इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिनमे से जनरल कैटेगरी के 304 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस के 78 उम्मीदवार, ओबीसी के 251, एससी के129 और एसटी के 67 कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं। प्रदीप सिंह ने UPSC सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं।

 

यहाँ देखें पूरी लिस्ट:

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1643282

upsc-result-2019-list