Uttarakhand Board Exam 2023

Uttarakhand Board Exam Update: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को 2023 में होने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी।

इसके अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी। जबकि परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। बैठक में परिषद के सभापति आरके कुंवर, सचिव डॉ. नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

इस साल बोर्ड परीक्षा के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं।

शेड्यूल के मुताबिक, 16 मार्च को इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा रखी गई है, जबकि 17 मार्च से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में भी पहला पेपर हिंदी का ही रखा गया है। 18 मार्च को इंटरमीडिएट में भूगोल तो हाई स्कूल में उर्दू, पंजाबी, बंगाली की परीक्षा रखी गई है।

मुख्य परीक्षाओं की बात करें तो हाई स्कूल में विज्ञान की परीक्षा 21 मार्च को है तो 24 को अंग्रेजी की परीक्षा रखी गई है। 28 मार्च को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा होगी। 25 मार्च को इंटरमीडिएट की गणित तो 3 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा है। जबकि, 5 अप्रैल को इतिहास और 6 को गृह विज्ञान की परीक्षा रखी गई है।

High school और Intermediate Examination एग्जाम की डेटशीट देखने ले लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

UBSE UK 10TH AND 12TH Board EXAM Date Sheet 2023

सैंपल पेपर के लिए नीचे दिए लिक्क पर लिक करें

old model question paper

या छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है।