primary-school-teacher

शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility Test) : केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को 7 साल से बढ़ाकर ताउम्र कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने आज आदेश जारी किया है। अब एक बार TET पास करने पर यह जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने घोषणा की है कि सरकार ने 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन प्रभाव करने का निर्णय लिया है। टीईटी की यह नई प्रमाणपत्र वैलिडिटी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी। शिक्षा मंत्रालय के इस फैसले से शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं को फायदा होगा।

जारी होगा नया प्रमाण पत्र

शिक्षा मंत्री के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के टीईटी योग्यता प्रमाण पत्र की सात साल की अवधी समाप्त हो गई है। उन सभी अभ्यर्थियों को केंद्र शासित प्रदेश और राज्य सरकारें नया प्रमाण पत्र जारी करेंगी। बता दें कि सरकारी शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी का टीईटी पास होना अनिवार्य है।