पौड़ी: 27 मार्च को पोखरीखेत संकुल गिठाली विकास खंड पावौ पौड़ी गढ़वाल में हंस फाउंडेशन के माध्यम से फूलदेई (फूल संग्राद) महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताए करायी गयी। जिसमें निबंध, पेन्टिंग व रंगोली प्रतियोगिता प्राथमिक व जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रेम सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि अनुराग चमोली, महेश गिरि, आशीष थपलियाल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे
निबन्ध प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग
- कुमारी संध्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरकण्डी प्रथम
- कुमारी राधिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत द्वितीय
- सत्यम राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत तृतीय रहे
निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
- कुमारी मानसी राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्यार्द प्रथम
- कुमारी दिशा राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिठाली द्वितीय
- कुमारी कृतिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्यार्द तृतीय स्थान पर रही
पेन्टिंग प्रतियोगिता प्राथमिक
- कुमारी खुशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत प्रथम
- कुमारी कनिका असवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत द्वितीय
- आदित्य कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत तृतीय स्थान पर रहे
पेन्टिंग प्रतियोगिता जूनियर स्तर
- प्रिंस राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्यार्द प्रथम
- अंश कुमार राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्यार्द द्वितीय
- दीपक राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिठाली तृतीय स्थान पर रहे
रंगोली प्रतियोगिता जूनियर स्तर
- कृष्णा राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिठाली प्रथम
- कुमारी प्रियांशी राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्यार्द द्वितीय
- सुमित राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिठाली तृतीय स्थान पर रहे
रंगोली प्रतियोगिता प्राथमिक
- प्रथम स्थान सत्यम व राधिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत
- कुमारी प्रियंका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत द्वितीय
- कुमारी आकृति राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत तृतीय स्थान पर रहे
इस अवसर पर प्रवीन नेगी ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए बच्चों को भविष्य में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई। साथ ही इस अवसर पर नशा मुक्त हो भारत हमारा के नारे के साथ छात्रों ने रैली निकाली। इस मौके पर हंस फाउंडेशन की तरफ से सभी छात्रों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। साथ ही शिक्षण सामग्री वितरित की गई। निर्णायक मंडल में प्रवीन नेगी, विमला रावत, मालती चौहान व चंद्र किशोर राणा रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक संयोजक प्रदीप रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों द्वारा इस प्रकार के आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में विजयलक्ष्मी, शैला नेगी, प्रकाश गैरोला, लवलीता, विश्वनाथ रावत, बुदिश कुकरैती, अनिता, कुसुम आदि ने सहयोग प्रदान किया।