देहरादून : उत्तराखंड के राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में संचालित 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं का शिक्षण कार्य यथावत जारी रहेगा। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस साल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने महानिदेशक विद्यालीय शिक्षा को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
विद्यालय शिक्षा सचिव मीनाक्षीसुंदरम द्वारा गुरुवार देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में 2 नवंबर से भौतिक रूप से रहने के आदेश जारी किए गए थे छात्रहित में शीतकालीन अवकाश को समाप्त किया जाता है। जबकि मौसम अधिक प्रतिकूल होने पर जिला अधिकारी इसके लिए निर्णय ले सकेंगे। छात्रहित में शिक्षकों को भी इसमें सकारात्मक रूप से सहयोग करना चाहिए। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों से अपील भी की थी की वो छुट्टियां त्यागकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें।




