MATHEMATICS PLEASURE: राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल (टिहरी गढ़वाल) के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पाण्डेय ने कोरोनाकाल में बच्चों को गणित पढ़ाने के उद्देश्य से एक यूट्यूब चैनल “MATHEMATICS PLEASURE” बनाया था। धीरे-धीरे यह चैनल गणित के विद्यार्थियों के बीच पोपुलर होता जा रहा है। डा. हर्षमणि पाण्डेय ने बताया कि अपने इस यूट्यूब चैनल पर वे अब तक कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के गणित के छात्र/छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम पर आधारित करीब 1700 वीडियो अपलोड कर चुके हैं।

कक्षा 10 एव कक्षा 12 के गणित के विद्यार्थियों के लिए सम्भावित प्रश्नपत्रों का हल

शिक्षक डा. हर्षमणि पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा-2024 की तैयारी में जुटे गणित के परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड बोर्ड द्वारा जारी वर्ष-2024 का प्रतिदर्श प्रश्नपत्र (sample question paper), पिछले वर्ष का प्रतिदर्श प्रश्नपत्र (sample question paper) तथा बोर्ड परीक्षा-2023 प्रश्नपत्र के हल, कक्षा-12 गणित का बोर्ड परीक्षा-2022 का प्रश्नपत्र और प्रतिदर्श प्रश्नपत्र का हल, मिशन शतक के प्रश्नपत्र का हल Videos के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर उपलोड कर दिए हैं। इसके अलावा कक्षा-10 और कक्षा 12 गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का हल पहले से ही अपलोड किया हुआ है। पूरा पाठ्यक्रम एक जगह उपलब्ध होने पर छात्र-छात्राओं को क्रम से प्रश्नों के हल देखने में मदद मिलेगी।

शिक्षक हर्षमणि पाण्डेय का मानना है कि गणित विषय में बच्चों को अध्यापक की हर समय आवश्यकता होती। अपनी गणित सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु वे ट्यूशन का सहारा लेते हैं। ट्यूशन पढ़ने में उनका महत्वपूर्ण समय आने-जाने में चला जाता है और धन का भी अपव्यय होता है। इस चैनल का प्रयोग करने पर विद्यार्थियों की ट्यूशन पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी। इससे उनका समय और धन बचेगा। वे गणित की पूरी पढ़ाई घर पर ही पूरी कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएँ शुरू हो चुकी हैं। सभी प्रश्नों के हल उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

कक्षा-10 के वीडियो लिंक

1. प्री-बोर्ड परीक्षा-2024 प्रश्नपत्र का हल 👆

2- उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कक्षा-10 गणित की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जारी प्रतिदर्श प्रश्नपत्र-2024 का हल 👆

बोर्ड परीक्षा-2023 प्रश्नपत्र का सम्पूर्ण हल 👆

बोर्ड द्वारा जारी प्रतिदर्श प्रश्नपत्र-2023 का सम्पूर्ण हल 👆

कक्षा-10 गणित का सम्पूर्ण हल 👆

कक्षा 12 के वीडियो लिंक

प्री-बोर्ड परीक्षा-2024 प्रश्नपत्र का हल 👆

बोर्ड द्वारा जारी प्रतिदर्श प्रश्नपत्र-2024 का हल 👆

बोर्ड परीक्षा-2023 के प्रश्नपत्र का हल 👆

बोर्ड द्वारा 2023 में जारी प्रतिदर्श प्रश्नपत्र का हल 👆

बोर्ड परीक्षा- 2022 के प्रश्नपत्र का हल 👆

मिशन शतक-2023 के प्रश्नपत्रों का हल तथा महत्वपूर्ण प्रश्नों का हल। 👆