pauri-police

पौड़ी : पौड़ी कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के 96 पव्वों व 6 अददे के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पी. रेणुका देवी ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पहले ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। पौड़ी के कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि रविवार को पुलिस की चेकिंग के दौरान देवप्रयाग रोड़ से कफलना जाने वाली सड़क पर दो अभियुक्तों दिनेश और अजय को अंग्रेजी शराब के 96 पव्वै (officers choice) और 6 हॉफ (Naughty boy) के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। इस मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस मुहीम में पुलिस टीम से एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल विमल कुमार व कांस्टेबल मनीष बहुगुणा शामिल रहे।