corona-case-in-uttarakhand

Coronavirus in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 259 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 6587 पहुंच गई है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि अबतक 3,720 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 2759 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 70 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 56.47 % रह गया है। आज सबसे ज्यादा 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज उधमसिंह नगर जिले से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न लैबों से 4104 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 259 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 3845 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 259 मरीजों में से सबसे ज्यादा 108 कोरोना पॉजिटिव उधमसिंह नगर जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा नैनीताल से 45, हरिद्वार जिले से 42, देहरादून से 33, टिहरी से 13, अल्मोड़ा से 10, चम्पावत से 05 तथा बागेश्वर से एक कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1480
नैनीताल1024
उधमसिंह नगर1163
टिहरी511
हरिद्वार1289
पौड़ी199
अल्मोड़ा280
पिथौरागढ़108
चमोली85
उत्तरकाशी178
बागेश्वर99
चंपावत101
रुद्रप्रयाग70
कुल6587