श्रीनगर गढ़वाल: बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद श्रीनगर गढ़वाल का 26वां दीक्षांत सम्मान समारोह कार्यक्रम 22 सितंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होगा। संस्था के संयोजक व निदेशक अखिलेश चंद्र चमोला ने बताया कि विगत 25 वर्षो से निरन्तर ग्रामीण आंचलिक में अध्ययन रत उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल इन्टर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद द्वारा भव्य आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित करके उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की भी प्रतिज्ञा दिलाई जाती है।
संस्था का यह भी प्रयास है कि हम आदर्श राष्ट्र का निर्माण करें। आदर्श राष्ट्र व समाज के निर्माण की संकल्पना तभी साकार हो सकती है जब हम भावी पीढ़ी का सम्मान करें।इनका सम्मान करना ही राष्ट्र का सम्मान करना है। इस सम्मान समारोह में श्री ताजबर सिंह जग्गी अपर आयुक्त उत्तराखंड बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। जबकि अति विशिष्ट सम्मानीय अतिथि पैरा मेडिकल संस्थान देहरादून के उप प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह भन्डारी भी मौजूद रहेंगे।
मेधावी छात्रों को सम्मान समारोह में मेंडल, सम्मान पत्र के साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा, इस के साथ ही समाज, पर्यावरण, शिक्षा, साहित्य, लोक संस्कृति में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया जाएगा। जिससे अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। इस सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों का भी मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।