पौड़ीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देश पर जनपद में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इस क्रम में बुधबार को पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार युवकों को एक किलो 20 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपी रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं।
पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार थाना क्षेत्र में चार युवकों से एक किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है जिसकी दो लाख कीमत की चरस बरामद की गई है। जिसकी कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2 लाख रूपये है। पकडे गए चारों आरोपी अनूप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी तथा नागेंद्र उनियाल जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। ये सभी आरोपी आई 10 कार में सवार थे। जिन्हें नियमित चेकिंग के दौरान कौडिया चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों से लाते थे। जिसे कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचते थे। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।