service training started

श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आज 6 दिवसीय (हिंदी,’ गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान) सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, सुमन लता पवार (प्रधानाचार्य बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर नोडल अधिकारी), मुकेश कला द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना स्वस्ति वाचन का भी गायन किया गया। हरेंद्र कुमार सहायक अध्यापक गणित राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, वेद प्रकाश वेदवाल सहायक अध्यापक अंग्रेजी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली, राजवीर सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह आदि शिक्षकों की भूमिका रही।

प्रशिक्षणार्थियों को समूह में पाठ्यचर्या, पाठ्य पुस्तक पाठ्यक्रम क्रियात्मक शोध आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा का समय दिया। सभी समूह ने चार्ट के माध्यम से बड़ी सहजता के साथ अपनी बात रखी। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिंदी अध्यापक अखिलेश चंद्र चमोला ने नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार विमर्श करते हुए कहा नई शिक्षा में परंपरागत मूल्यों को ध्यान में रखते हुए भावी पीढ़ी की प्रतिभा को देखते हुए विषय लेने की स्वतंत्रता दी गई है। शिक्षा समन्वयक मुकेश कला ने कहा की 6 दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का लक्ष्य भावी पीढ़ी में ऊर्जा का संचार पैदा करके उनकी समस्याओं का भय मुक्त वातावरण में समाधान करना है। हरेंद्र कुमार ने नई शिक्षा नीति 2020 के संरचनात्मक ढांचे पर चर्चा परिचर्चा की। प्रशासनिक अधिकारी उदय राम भट्ट भी प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिक्षकों में प्रशिक्षण में मनोज रावत, मनोज रावत, मनोज गॉड आदि शिक्षक उपस्थित रहे।