80 units of blood collected in blood donation camp organized by Maa Foundation in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल की सामजिक संस्था मां फाउंडेशन की ओर से रविवार को अदिति वेडिंग प्वांइट श्रीनगर में लगातार छठी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मां फाउंडेशन के संस्थापक लॉयन इंजीनियर सत्यजीत खंडूरी ने बताया कि शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान किया गया है। रक्तदान शिविर में श्रीनगर के समाजसेवियों एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। शिविर में 80 यूनिट रक्त एक एकत्र कर बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल स्वामी, बृजेश भट्ट, संगीता फरासी, प्रदीप मल्ल, संजय रावत, यशपाल चौहान, गिरीश रावत, मुकेश भट्ट, गिरीश पैन्यूली, विभोर बहुगुणा, जितेंद्र धिरवाण, हिमांशु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

शिविर में रोटेरियन हिमांशु घिल्डियाल, लॉयन दिनेश पटवाल एवं लायन जितेंद्र धिरवाण सहित करीब 80 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान महायज्ञ को सफल बनाने के लिए संस्थापक लाइन इंजीनियर सत्यजीत खंडूरी ने मां फाउंडेशन की ओर से सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। देवभूमि संवाद की ओर से मां फाउंडेशन को सफल रक्तदान शिविर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।