coronavirus-covid-19

Uttarakhand Coronavirus News : कोरोना संक्रमण के मामलों के हिसाब से उत्तराखंड रविवार का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ राहत भरा रहा. राज्य में पिछले कुछ दिनों से हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. कल शनिवार को राज्य में अब तक के रिकॉर्ड दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आये थे. वहीँ आज रविवार को प्रदेश में 878 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,963 हो गई है। जिनमें से 27,828 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 12,455 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 491 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 189 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.93 % है।

देहरादून जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के 408 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 176 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 11 उधमसिंह नगर से, 48 नैनीताल से, 17 अल्मोड़ा से, 02 बागेश्वर से, 55 पौड़ी गढ़वाल से, 48 टिहरी गढ़वाल से, 44 उत्तरकाशी से, 31 पिथौरागढ़ से, 13 रुद्रप्रयाग से, 11 चम्पावत तथा 14 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून10685
हरिद्वार8263
उधमसिंह नगर7351
नैनीताल5081
टिहरी2024
पौड़ी1476
अल्मोड़ा1095
पिथौरागढ़901
चमोली749
उत्तरकाशी1606
बागेश्वर526
चंपावत632
रुद्रप्रयाग574
कुल40,963