Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मंगलवार से एक बार फिर मौसम की बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बीती 23 जनवरी को प्रदेश भर में जमकर हुई बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ गई है। जिसके बाद दो दिन से मौसम साफ बना रहा। लेकिन एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। कई जगहों पर गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि भी होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके साथ ही बिजली गिरने को लेकर भी सावधान किया गया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट:
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ 28 जनवरी को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 जनवरी को मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट:
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। वहीं 28 जनवरी के लिए उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। 29 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
30 जनवरी को मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है। 31 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।



