पौड़ी: पौड़ी जिले में जन संघर्ष के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके मजदूर नेता एवं समाजसेवी कामरेड देवानंद नौटियाल का देहरादून में एक दुर्घटना में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे जनपद में गहरा शोक व्याप्त है। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने इसे मजदूर समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है।
कामरेड देवानंद नौटियाल न केवल जनसमस्याओं के जुझारू समाधान के पक्षधर थे, बल्कि वे सामाजिक सौहार्द एवं समरसता के प्रबल समर्थक भी रहे। ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले नौटियाल जी ने आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, ग्राम प्रहरी, जल संस्थान, विद्युत विभाग पीटीएस कर्मी एवं मनरेगा कर्मियों को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वह हर समय आम जनमानस की आवाज़ बनने के लिए तत्पर रहते थे। विशेष रूप से जिला अस्पताल के कमियों को लेकर नागरिक मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन में वे सबसे आगे खड़े रहे। सभी राजनीतिक दलों के साथ मधुर संबंध रखने वाले देवानंद नौटियाल अपने विचारों और संघर्ष की मिसाल बनकर जनमानस के दिलों में अमर रहेंगे।
उनके निधन पर जिला भर के ट्रेड यूनियन, संविदा कर्मचारी तथा मजदूर नेता गहरे शोक में हैं। उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
जगमोहन डांगी