पौड़ी: समावेशित शिक्षा के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समुचित शिक्षण व्यवस्था व व्यक्तित्व विकास के लिए समय समय पर नवाचारी व अनुकुल वातावरण प्रदान करने हेतु विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज बीआरसी पौड़ी में पौड़ी विकासखंड के राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता व अभिभावक हेतु परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्राथमिक, जूनियर व सीनियर स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ व चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता
सीनियर वर्ग
- कुमारी आंचल कक्षा 8 राजकीय जूनियर हाईस्कूल ननकोट प्रथम
- सुजुल कुमार कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज उज्याणी द्वितीय
- आंचल कक्षा 10 राजकीय हाईस्कूल केमधार बाडा तृतीय
जूनियर वर्ग
- हर्षिता कक्षा 5 नगर पालिका 13 पौड़ी प्रथम
- आरव कक्षा 2 राजकीय प्राथमिक विद्यालय निसणी द्धितीय
- अदिति कक्षा 4 राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैदुल तथा मनीष कक्षा 4 राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमलाग तृतीय
नीबू चम्मच दौड़
- सूजल राजकीय इंटर कॉलेज उज्याणी प्रथम
- आंचल राजकीय हाईस्कूल केमधार बाडा द्वितीय
- अदिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैदुल तृतीय
म्यूजिकल चैयर रेस (अभिभावक)
- श्रीमती नीशा देवी प्रथम
- श्रीमती रीना द्वितीय
- श्रीमती मीनाक्षी तृतीय
सामान्य ज्ञान
सीनियर वर्ग
- दिव्याशु न०पा० पौड़ी प्रथम
- ऋषभ इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल द्वितीय
- कुमारी आंचल राजकीय हाईस्कूल केमधार बाडा तृतीय
प्राथमिक स्तर
- मनीष राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमलाग प्रथम
- सौम्या जोशी नगर पालिका 5 पौड़ी द्वितीय
- आदिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैदुल तृतीय
कविता पाठ
प्राथमिक स्तर
- सौम्या जोशी प्रथम
- मनीष द्वितीय
- अदिति तृतीय
माध्यमिक स्तर
- प्रथम स्थान दिव्याशु
- द्वितीय स्थान ऋषभ
मुख्य अतिथि कांता प्रसाद जिला अध्यक्ष सक्षम (विद्या भारती) ने अपने सम्बोधन में शारीरिक अक्षमता को कमजोरी न मानते हुए अपने को साबित करने की अपील बच्चों व अभिभावकों से की। उन्होंने विश्व के महान व्यक्तियों (दिव्यांग) के उदाहरण देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात की।
डॉ कंचन रावत ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन की कार्ययोजना को बताते हुए अभिभावकों को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा आपके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मुस्तैद है। आयोजन के संयोजक व बीआरसी समन्वयक नवीन डोभाल ने विभाग द्वारा समावेशी शिक्षा पर किये जा रहे कार्यों पर अपनी बात रखते हुए आयोजन में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन में बच्चों के सम्मुख विडियो के माध्यम से कुमारी आंचल राजकीय हाईस्कूल केमधार बाडा की उपलब्धि दिखाकर हौसला उसकी अफ़ज़ाई की गई। गौरतलब है कि कुमारी आंचल बहु प्रतिभा की धनी है। उन्होंने हाल में पहले जिले में प्रथम व उसके बाद राज्य स्तरीय सास्कृतिक प्रतियोगिता (राज्य बाल कल्याण परिषद) में प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही पेन्टिंग में भी राज्य स्तर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन डोभाल व संचालन सम्पूर्णानन्द जुयाल व महेश गिरि द्वारा सयुंक्त रूप से की गई। आयोजन में मुख्य परामर्शदाता डॉ कंचन रावत, एनम रश्मि रावत, रीना रावत ने आयोजन से सम्बन्धित विषयों पर अपनी बात रखी। आयोजन में विशिष्ट सहयोग प्रताप राणा, कमल उप्रेती, बबिता रावत, वंदना काला, नरेश जुयाल, अनुप काला श्रीचंद, कर्ण, सम्पूर्णानन्द जुयाल व महेश गिरि का रहा।