Garhwal University student union elections : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनावों के परिणाम जारी हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी अभिरूचि नौटियाल ने 46 वोटों से जीत हासिल की। सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी ने 44 तो उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आलोक नेगी ने 202 वोटों से तो यूआर पद पर आर्यन छात्र संगठन के अकुश थपलियाल ने 129 वोटों से जीत दर्ज की।
परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.पीयूष सिंहा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में कुल 515 वोट पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी अभिरूचि नौटियाल को 275 जबकि एनएसयूआई के प्रत्याशी राजकुमार को 229 वोट मिले। इस पद के लिए 3 मत अवैध रहे जबकि 8 वोट नोटा को मिले। सचिव पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन नेगी को 271 व आर्यन के प्रत्याशी आशीष नेगी को 227 मत मिले। सचिव पद पर 7 मत अवैध पाए गए जबकि 10 ने नोटा को वोट किया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी आलोक नेगी को 345 तो प्रेमचंद्र गुर्जर को 143 मत मिले। उपाध्यक्ष में 9 मत अवैध पाए गए जबकि 18 ने नोटा का प्रयोग किया।
यूआर में अंकुश थपलियाल को 308 तो अभिषेक जुगरान को 179 मत मिले। यूआर में 10 मत अवैध पाए गए। जबकि 18 ने नोटा का प्रयोग किया। कला संकाय भवन के प्रांगण में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जबकि कोषाध्यक्ष तुषार पुंडीर और सह सचिव संदीप निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। देर शाम को नवनिर्वाचत छात्र संघ पदाधिकारियों ने शहर में जीत का जुलूस निकालकर जश्न मनाया । इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला सहित छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: