Matribhasha Sahitya Samman

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला को संगम अकादमी राजस्थान ने 2023 के मातृ भाषा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया है। चमोला को यह सम्मान हिन्दी साहित्य के व्यापक प्रचार प्रसार तथा भाषाई एकता के लिए किये गये बेहतर कार्य के लिए दिया गया। हाल ही में चमोला को उनके साहित्य सृजन को देखते हुए प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय प्रचारिणी सभा में राष्ट्रीय संयोजक के मानद पद से मनोनीत किया है।

इस मौके पर शिक्षक चमोला ने कहा कि जब हम सच्ची निष्ठा, समर्पण के साथ कोई मुहिम चलाते हैं, तो निश्चित ही हमें उसका भरपूर पारितोषिक मिलता है। बस हमारे अन्दर उस कार्य को करने का जज्बा होना चाहिए।