श्रीनगर गढ़वाल: अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर सभागार में शुक्रवार को खिर्सू ब्लॉक की विकासखंड स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डायट चडीगांव द्वारा चयनित 12  विद्यालयों में विकासखंड के 08 विद्यालयों के 16 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र खिर्सू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अबेकस समन्वयक रश्मि गौड द्वारा किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन से प्रदीप अणथ्वाल, अंकिता द्वारा छात्र-छात्राओं को  पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सहयोगी शिक्षिकाएं चारुस्मिता डंगवाल, संध्या कोठियाल, रश्मि गौड, वंदना, गोविंद रमोला, अभिभावकों में रीना देवी, सुमन रावत, संजय कुमार, सज्जन सिंह, योगेश काला, हरीश रुड़ोला, जितेंद्र आदि उपस्थित थे। अबेकस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

प्रथम -अक्षत गिरी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली

द्वितीय -प्रतीक राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली

तृतीय -अनुज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुदेशु ने प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।