Ankit Nautiyal president of Pauri student union

पौड़ी : हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में आज हुए छात्रसंघ चुनाव में NSUI का दबदबा रहा। एनएसयूआई ने अध्यक्ष, सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जीत दर्ज की है। बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अंकित नौटियाल ने जीत दर्ज की। वहीँ सचिव पद पर भी एनएसयूआई के ही प्रत्याशी मुकुल कुमार पंवार को जीत हासिल हुयी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी एनएसयूआई के अमन कुमार ने जीत दर्ज की।

जबकि ABVP के खाते में छात्रसंघ उपाध्यक्ष का पद निर्विरोध आया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने छात्रसंघ के समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई।

बीजीआर परिसर पौड़ी में आज सुबह 8 बजे से ही छात्रसंघ चुनाव में मतदाता मताधिकार का उपयोग करने के लिए लाइन में लग गए थे। दोपहर साढ़े 12 बजे मतदान का समय निर्धारित था। दोपहर दो बजे बाद मतो की गणना शुरु हुई। परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा की। इस मौके पर प्रो. डंगवाल ने बताया कि बीजीआर परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर लिंगदोह कमेटी के मानको का सख्ती से पालन किया गया। उन्होंने बताया कि परिसर में कुल 1036 मतदाता पंजीकृत थे। जिनमें से 824 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

 पौड़ी परिसर में अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार एनएसयूआई की जीत 

बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर हैट्रिक मारी है। वर्ष 2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अरविंद नैथानी, 2019 में आस्कर रावत जीते थे। 2020 व 2021 में कोरोना के चलते चुनाव नहीं हुए। 2022 में फिर एनएसयूआई के अंकित नौटियाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी अंकित नौटियाल को 306 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अमन नयाल को 279 और ABVP प्रत्याशी को 231 मत मिले। जबकि नोटा को 4 और 4 मत अवैध पाए गए। इस तरह अध्यक्ष पद पर अंकित नौटियाल ने 22 मतो से जीत दर्ज की।

सचिव पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी मुकुल पंवार को 422, ABVP प्रत्याशी सोनिया कुमार को 366 मत मिले। नोटा को 22 और 14 मत अवैध घोषित किए गए।

सचिव पद पर मुकुल पंवार ने सोनिया कुमार को 56 मतो से पराजित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के अमन कुमार को 402 व निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ रौथाण को 376 मत हासिल हुए। नोट को 22 और 24 मत निरस्त हुए।

विश्वविद्यालय प्रतिनिध‌ि पद पर अमन कुमार ने सौरभ को 26 मतो से पराजित किया।

प्रो. डंगवाल ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर ABVP प्रत्याशी आयुष रावत, कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के दिवाकर ‌सिंह, सह-सचिव पद पर विवेक रावत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

छात्रसंघ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सारिका रावत व कामिनी बिष्ट भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं।