ankit nautiyal NSUI candidate for president

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की घोषण हो चुकी है। चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पौड़ी परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से दो प्रत्याशी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे, जिसके चलते संगठन के सामने बड़ी चुनौती थी। जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया जिला कांग्रेस के साथ बैठक व छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना था।

लंबे कयासों बाद एनएसयूआई ने आज अध्यक्ष पद पर अंकित नौटियाल, सचिव पद के लिए मुकुल पंवार, सह सचिव विवेक रावत, कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन कुमार के नाम पर संगठन पर मोहर लगाई है।

गौरव ने बताया एनएसयूआई लम्बे समय से छात्र हितों की आवाज उठाती आई है, इसी का नतीजा है कि आज हर छात्र चाहता है उसे एनएसयूआई से टिकट मिले। लेकिन संगठन के चलते कुछ मजबूरियां हैं कि एक ही प्रत्याशी को एक पद पर चुनाव लड़वाया जाता है।

इस वर्ष कई सालों बाद श्रीनगर परिसर में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने का फैसला लिया है। और वैभव सकलानी को अध्यक्ष पद का दावेदार घोषित किया है।

इस अवसर पर निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, सचिव गोपाल नेगी, कोषध्यक्ष सचिन रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित सिंह, नितिन बिष्ट, राजेश भंडारी आदि मौजूद थे।

जगमोहन डांगी