कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल के घंडियाल स्थित 37 वर्षो से संचालित इंग्लिश मीडियम विद्यालय क्षेत्र की जनता की उम्मीदों बेहतर खरा उतर रहा  हैं। जहां शिक्षा की गुणवता एवं अपने पाल्यों के बेहतर भविष्य के लिए लोग शहरों एवं महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। वही क्षेत्र में एकमात्र शैक्षिक संस्थान हेराल्ड  एकेडमी जूनियर पब्लिक स्कूल घण्डियाल पिछले 37 वर्षो से क्षेत्र की जनता की उम्मीदों शत  प्रतिश्त खरा उतरा है। आज क्षेत्र में पलायन का मुख्य कारण शिक्षा भी है। वही हेराल्ड अकादमी जूनियर पब्लिक क्षेत्र में एक बेहतर विकल्प के रूप में अभिभावकों विश्वास पर आज भी कायम है।

आज वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने  सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा, ए वतन मेरे आबाद रहे तू , थल की बाजार, हिमाचल लोकगीत यीशु की ढाणी, अल्मोड़ा अंग्रेजी आयो टैक्सी में, सुनो गौर से दुनिया वालों आदि एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों का का मन मोह लिया।

वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के संरक्षक कैप्टन नरेंद्र सिंह नेगी, अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी एवं हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत, घंडियाल व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय रावत, पूर्व बीडीसी सदस्यों समाजसेवी सज्जन सिंह नेगी, डॉक्टर सुनील रावत, ग्राम प्रधान डंगू पूजा देवी सहित कई समाजसेवी, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का प्रधानाचार्य भास्कर नैथानी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही विद्यालय का बार-बार सहयोग करने पर सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय की व्यवस्थापक श्रीमती कुसुम नेगी ने विद्यालय परिवार और उपस्थित सभी अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी सहयोग की अपेक्षा की है।

वही सामाजिक कार्यकर्ता पीएलवी जगमोहन डांगी कहा की इंग्लिश मीडियम विद्यालय हेराल्ड क्षेत्र की जनता के भरोसे पर चार दशक से खरा उतरा है। एक ओर जहां शिक्षा के अभाव में लोग निरंतर पलायन कर रहे हैं, वही इस क्षेत्र में तैनात कर्मचारी  अधिकारी, डॉक्टर, व्यवसायी सभी को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल  एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

सभी जनप्रतिनिधियों का प्रधानाचार्य भास्कर नैथानी ने फूलमाओ से स्वागत कर आभार और धन्यवाद प्रकट किया है। विद्यालय के वार्षिक उत्सव का सफल संचालन करने के लिए  ग्राम प्रधान थापला एवं विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश कुमार की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर विशेष अतिथि डीआईजी राकेश नेगी, ग्रुप कैप्टन एयर फ़ोर्स मनमोहन रावत,

पूर्व प्रबंधक अनीता गुसाई, श्रीमति इला गुसाईं, राकेश रावत, शिक्षक विकास कुमार, भास्कर नैथानी, दिवाकर नैथानी, सोनम रावत सम्पत्ति देवी, रेखा देवी आदि का सहयोग रहा।