श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अलावा गुरु रामराय, भगवती मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही भाजपा की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा अरीना अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिसमे मोहन CA ने प्रथम, डॉ. लता पांडेय ने द्वितीय तथा डॉ. सरिता उनियाल व मीनाक्षी पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा विद्यालय के जीर्णोद्धार की घोषणा की गई। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यालय में टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। मंच संचालन डॉ. सरिता उनियाल द्वारा किया गया। संगीत अध्यापिका डॉ. लता पांडेय द्वारा गाये गए स्वागत गीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन लता पवार द्वारा सभी अतिथि एवं शिक्षा मंत्री एवं खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में अरीना अंसारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर प्रथम, आस्था पोखरियाल भगवती मेमोरियल स्कूल द्वितीय, खुशी उनियाल गुरु रामराय स्कूल तृतीय, इलमा शेख जीजीआईसी श्रीनगर चतुर्थ, शालिनी गुरु रामराय स्कूल पांचवे, रक्षा जीजीआईसी श्रीनगर छठे, ज्योति भगवती मेमोरियल स्कूल सातवें, रूबी जीजीआईसी श्रीनगर आठवें, अंशिका खत्री भगवती मेमोरियल स्कूल नवें तथा इकरा जीजीआईसी श्रीनगर दसवें स्थान पर रही।